4.7 से घटकर 1.3 हुई TikTok की रेटिंग, भारत में Tik Tok बैन करने की मांग

शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म TikTok की प्ले स्टोर पर यूजर्स रेटिंग अचानक में घटकर 1.3 पर आ गई है। कुछ दिन पहले तक प्ले स्टोर पर TikTok की रेटिंग 4.7 थी और देखते ही देखते यह कम होकर 1.3 पर पहुंच गई है। दरअसल, यूट्यूब और टिकटॉक के बीच बेहतर कौन है, इस सवाल के साथ शुरू हुई वर्चुअल फाइट में अब ढेर सारे इंटरनेट यूजर्स भी शामिल हो गए हैं। ढेरों यूजर्स टिकटॉक को 1 स्टार दे रहे हैं और इसे भारत में बैन तक करने की मांग कर रहे हैं 






गूगल प्ले स्टोर पर TikTok ऑफिशल ऐप को करीब 2.66 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रेटिंग दे चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1 स्टार देने वाले यूजर्स शामिल हैं और ऐप की मौजूदा रेटिंग प्ले स्टोर पर 1.3 के करीब पहुंच चुकी है। इसी ऐप का लाइट वर्जन TikTok Lite भी प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस लाइट ऐप को करीब 7 लाख यूजर्स ने रेटिंग्स दी हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा 1 स्टार रेटिंग देने वाले यूजर्स शामिल हैं। TikTok Lite की मौजूदा रेटिंग 1.1 स्टार हो चुकी है। वहीं, ऐपल ऐप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.8 स्टार है।



क्या है पूरा मामला?
टिकटॉक की रेटिंग अचानक घटने की वजह वर्चुअल वर्ल्ड में चल रहा Youtube vs TikTok ट्रेंड है। दरअसल, टिकटॉक के विडियोज का कुछ पॉप्युलर यूट्यूबर्स की ओर से मजाक बनाए के बाद कुछ टिकटॉक यूजर्स सामने आए थे और अपने प्लैटफॉर्म को यूट्यूब से बेहतर बताया था। इसके बाद मामला आगे बढ़ गया और यूट्यूब के कई नाम इसमें जुड़ते चले गए। इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल कैरीमिनाती की ओर से भी एक रोस्ट विडियो टिकटॉक और यूट्यूब के बीच चल रही फाइट पर बनाया गया था लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई।

यूट्यूब ने हटाया विडियो
कैरीमिनाटी की ओर से Youtube vs TikTok: The End नाम से एक विडियो बनाया गया, जो चंद दिनों में ही सबसे ज्यादा लाइक किया गया इंडियन विडियो बन गया था। हालांकि, यूट्यूब की ओर से इस विडियो को यह कहते हुए हटा दिया गया है कि विडियो कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है। माना जा रहा है कि टिकटॉक यूजर्स की ओर से रिपोर्ट किए जाने के बाद विडियो हटाया गया है और यही इंटरनेट यूजर्स के गुस्से की वजह बना। ढेरों यूजर्स टिकटॉक को नेगेटिव रिव्यू और रेटिंग दे रहे हैं, साथ ही इसे भारत में बैन करने की मांग तक की जा रही है।

धन्यवाद, 

अगर आपको यह पसंद आया तो मुझे फॉलो करें और अधिक अपडेट के लिए मेरे youtube चैनल Pk ki dose Click here को सब्सक्राइब करें और इसे अपने मित्रों के साथ साझा भी करें 

Comments

Popular posts from this blog

क्या आप जानते हैं - कटपयादि सांख्य

Marathi Folk Song ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ is the New Social Media Trend!

सहारनपुर हिंसा: इंटेलिजेंस ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, ‘भीम आर्मी से माया के भाई और BSP के संबंध’