Posts

Showing posts from March, 2017

सिर्फ 5 प्वाइंट्स में जानिए जियो की नई 'समर सरप्राइज स्कीम', कैसे मिलेगा फ्री 4G डेटा!

Image
रिलायंस जियो अपने प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों के लिए एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. जियो वेलकम ऑफर और जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद इस बार आए ऑफ़र का नाम है 'जियो समर सरप्राइज' स्कीम. इस स्कीम में भी प्राइम मेंबर्स को तीन महीने तक फ्री 4G डेटा मुफ्त दिया जा रहा है. जानिए तीन महीने फ्री 4G डेटा के लिए क्या करना होगा आपको... 1. एक्सटेंड हुई डेट: सबसे पहले तो जियो ने प्राइम मेंबर बनने की आखिरी डेट 31 मार्च को बढाकर 15 अप्रैल कर दिया है. यानी के अब आप 15 अप्रैल तक जियो के प्राइम मेंबर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि रिलायंस जियो के मुताबिक अब तक 7.2 करोड़ लोग इसके प्राइम मेंबर्स बन चुके हैं. 2. किनके लिए है ये ऑफर: बता दें कि जियो की ' समर सरप्राइज स्कीम' सिर्फ उन लोगों के लिए है जो 15 अप्रैल से पहले जियो के प्राइम मेंबर बन जाएंगे. बता दें कि जियो ने वेलकम ऑफर और न्यू ईयर ऑफर को एक साल यानी 31 मार्च 2018 तक बढ़ाने के लिए 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप ऑफर की थी. जो ये नहीं लेते उनके लिए 15 अप्रैल से जियो की सर्विसेज पेड हो जाएंगी. 3. क्या है ऑफर :

जियो: प्राइम मेंबरशिप डेडलाइन 15 अप्रैल तक बढ़ी, 303 रु. में 3 महीने सबकुछ फ्री

Image
लॉन्च के ऐलान के साथ ही रिलायंस जियो टेलीकॉम का नया किंग बना गया था. अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के साथ जियो ने अब तक 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर्स जोड़े है. जियो प्राइम मेंबरशिप को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. शानदार रिस्पॉन्स के चलते जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. प्राइम मेंबर पर टैरिफ प्लान जुलाई से लागू होगें. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्राइम के डाटा प्लान सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि प्राइम मेंबर को हमेशा बेहतर सुविधा मिलेगी और जियो अपने प्राइम मेंबर्स को ज्यादा सुविधा देंगे. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि 15 अप्रैल तक रीचार्ज नहीं करने पर सर्विस खत्म हो जाएगी. 'जियो समर सरप्राइज' ऑफर की भी शुरुआत जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 'जियो समर सरप्राइज' स्कीम का एनाउंसमेंट भी किया. जियो प्राइम मेंबर्स अगर 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए (या इससे ज़्यादा का प्लान) का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगीं. कॉम्पिलमेंट्री सर्विसेज ख़त्म होने के बाद जुलाई से उन्हें रीचार्ज करवाना होगा.

Cool android/ios application, which play song as per your mood

Image
An interesting application available on playstore that's name Pindrop, which play song as per your mood , if you doing work then select that mode and much more , this is an amazing application, Users should use this app once. This app also give facilitily of create playlist of your favorite song and also share with your friend ..... Download link are given bottom of this page. More about pindrop app: - PindropMusic is a music app that tracks your location, mood and based on some other factors it gets you the most appropriate music suggestions recommended by your friends and other users near your location. You'll be able to relate to every music suggestion you get and don't ever need to keep skipping irrelevant tracks. * PindropChannel will track your Mood at different times and locations to suggest most appropriate songs and music * Checkout and listen to songs what other users near you are listening * Browse playlists created by other users and subscribe

वोडाफोन- आइडिया विलय 2 साल में होगा पूरा, कुमार मंगलम बिड़ला को नई कंपनी की कमान- 12 खास बातें

Image
नई दिल्ली: सोमवार को ब्रिटेन के टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ग्रुप और आदित्य बिड़ला ग्रुप के आइडिया सेल्युलर ने अपनी भारतीय इकाइयों के विलय की घोषणा कर दी. इसी के साथ यह देश का सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर बन गया. दरअसल, मुकेश अंबानी के जियो 4जी के तहत मुफ्त पेशकश और फिर अग्रेसिव टैरिफ प्लान के चलते टेलिकॉम क्षेत्र में पैदा हुई जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच यह मर्जर महत्वपूर्ण बन पड़ा है. अब देखना यह है कि नई कंपनी इस कॉम्पिटशन में किस पायदान पर रहती है. आइए इस विलय से जुड़ी 12 महत्वपूर्ण बातें एक नजर में जाने 1. आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मर्जर के बाद कोई खास बड़े स्तर पर लोगों को हटाए जाने का फैसला लेने की कोई योजना फिलहाल नहीं है. 2.  न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह नई कंपनी के चेयरपर्सन बनकर खुश हैं और बेहद सम्मानजनक महसूस कर रहे हैं. 3.  वोडाफोन समूह के सीईओ विट्टोरियो कोलाओ ने कहा- वोडाफोन इंडिया और आइडिया के विलय से डिजिटल इंडिया का एक नया चैम्पियन तैयार होगा. 4.  यह विलय दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और पूरे भारत के गांवों

योगी आदित्यनाथ के बारे में जानिए, आखिर कौन हैं योगी

Image
 पूर्वांचल में गहरी पैठ रखने वाले योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह) कट्टर हिन्दुत्व की छवि रखते हैं. हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक आदित्यनाथ तमाम हिन्दू संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. दस वर्षों से अधिक समय तक वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. राजपूत परिवार से आनेवाले योगी आदित्यनाथ ने स्नातक (विज्ञान) की उपाधि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से ली. 12वीं लोकसभा में योगी आदित्यनाथ सबसे कम उम्र के सांसदों में शामिल थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 26 साल थी. आदित्यनाथ 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्तमान में वे गोरखपुर से सांसद होने के साथ ही गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. 12 सितंबर 2014 को महंत अवैद्यनाथ की मृत्यु के बाद आदित्यनाथ को यह पद सौंपा गया. योगी आदित्यनाथ ने नाथ सम्प्रदाय के मद्देनजर 14 सितंबर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर का निर्माण करवाया. पाकिस्तान पर किया था हमला पठानकोट स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद 3 जनवरी 2016 को योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर करार हमल

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चयन, योगी आदित्यनाथ होंगे नए सीएम

Image
नई दिल्ली: यूपी में सीएम को लेकर लखनऊ में फैसला हो गया है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। एएनआई के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है। भाजपा के विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ।

मनोहर पर्रिकर ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शपथग्रहण की तारीख तय होने पर छोड़ेंगे रक्षामंत्री का पद

Image
पणजी/नई दिल्‍ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के राज्‍यपाल से मुलाकात कर राज्‍य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हालांकि उन्‍होंने फिलहाल रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा नहीं दिया है और शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद वो यह पद छोड़ेंगे. पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई कि पर्रिकर ने रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया है लेकिन बाद में नितिन गडकरी ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद ही पर्रिकर रक्षामंत्री का पद छोड़ेंगे. रविवार शाम गोवा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पर्रिकर को मुख्‍यमंत्री बनाने के फैसले पर मुहर लगी. सूत्रों के अनुसार पर्रिकर ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर गोवा में सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है. पर्रिकर ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ पर्रिकर राजभवन पहुंचे. गौरतलब है कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने शर्त रखी थी कि अगर मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा तभी वो समर

Anil Ambani's Reliance Capital sells Paytm stake to Alibaba; makes over 2,000% profit

Image
New Delhi: Reliance Capital has sold its nearly 1 percent stake in popular digital payments firm Paytm for Rs 275 crore to China's Alibaba Group in a deal reaping huge gains for the Anil Ambani-led group firm. The financial services arm of Reliance Group had invested Rs 10 crore for this stake in Paytm. The deal gives a valuation of over USD 4 billion to Paytm, which is already backed by Alibaba group as a strategic investor. Sources said that Reliance Capital has retained a stake in Paytm e-Commerce, which it had got free of cost by virtue of the investment in the parent firm. In the latest fund-raising round, Paytm e-Commerce was valued at USD 1 billion. A Reliance Capital spokesperson declined to comment on the deal while Paytm spokesperson also did not comment. Earlier, Reliance Capital had said it would trim its proprietary investment portfolio as part of its plans to monetise non-core assets. In December last year, Paytm founder and CEO Vijay Shekhar Sharma

'Best Countries ranking', US Drops. And Best Is.......

Image
A new ranking of the world's "best countries" is out - and the results don't look good for America. Switzerland takes top nation honors, according to the second annual "Best Countries" ranking from U.S. News & World Report, the University of Pennsylvania's Wharton School and global brand consultants BAV Consulting. Just behind the Swiss are Canada and Britain, second and third, respectively. The United States ends up in the seventh spot, just edging out Australia but also lagging Germany, Japan and Sweden. Perhaps more worryingly for Americans, global perceptions of their country seem to have turned more negative over the past year, the study found, resulting in a drop from fourth place in the 2016 rankings. The 2017 Best Countries rankings are based on a survey, conducted after the U.S. presidential election, that asks 21,000 business leaders, informed elites and general citizens what their views are of certain aspects of different

भारत का तिरंगा लहराते हुए देखेंगे लाहौर के लोग

Image
The flag which costs around Rs 3.5 crore can be seen fluttering high in the sky from Lahore's Anarkali Baz  अगर मैं आप से कहूं कि पाकिस्तान के शहर लाहौर के लोग भारत का तिरंगा लहराते हुए देख सकते हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। और अगर मैं ये कहूं कि पाकिस्तान ने मुंबई में हुए 26/11 हमलों में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। तो शायद आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा, लेकिन ये दोनों ही खबरें सच हैं और यकीन करने लायक हैं। सबसे पहले मैं आपको उस भारतीय तिरंगे के बारे में बताना चाहता हूं जिसे लाहौर शहर में रहने वाले लोग भी देख पा रहे हैं। लाहौर के लोग अब अपनी छतों से तिरंगा देख सकेंगे। इस तिरंगे का कद इतना ऊंचा है कि इसने पाकिस्तान की हैसियत को भारत के सामने बहुत ही छोटा कर दिया है। भारत ने अटारी बॉर्डर पर एक ऐसा झंडा फहराया है। जिसे भारत के अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर शहर से देखा जा सकता है। इस तिरंगे को जिस पोल पर लगाया गया है उसकी ऊंचाई 360 फीट है। जबकि तिरंगे झंडे का साइज 120 फीट ऊंचा और 80 फीट चौड़ा है। अटारी बॉर्डर से लाहौर शहर की दूरी 21 किलोमीटर है। लेकिन ये तिरंगा इतना

Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 56GB डेटा! और अनलिमिटेड कॉलिंग....

Image
रिलायंस जियो की प्राइम प्लान के बाद अब वोडाफोन ने वैसा ही एक प्लान लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर की शुरुआत 346 रुपये से है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और इसमें 28GB 3G/4G डेटा मिलेगा. कुछ फोडाफोन यूजर्स ने दावा किया है कि उन्हें 346 रुपये के पहले रिचार्ज पर डबल डेटा मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. यानी रिपोर्ट सच निकली तो 346 रुपये में आपको 56GB डेटा मिल सकता है. इस डेटा में से हर दिन 1GB डेटा यूज कर सकते हैं. कॉलिंग के लिए हर दिन 300 मिनट दिए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस नए प्लान की टेस्टिंग 15 मार्च 2017 तक कर सकता है और जो यूजर्स 15 मार्च से पहले रीजार्ज कराएंगे उन्हें एक्स्ट्रा 28 दिन की वैलिडिटी मिल सकती है. इसके लिए अलग से चार्ज नहीं लेगा. यह प्लान अलग अलग सर्कल में 342 से 346 रुपये तक का होगा. इसके अलावा यह भी रिपोर्ट आ रही है कि पहले रिचार्ज के बाद कस्टमर्स अगले 11 महीने तक इस प्लान को यूज करने के योग्य हो जाएगा. यानी जियो प्राइम की तरह ही हर महीने 346 रुपये रीचार्ज करके 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस ली जा सकती है. रिला

वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद जावेद अख़्तर ने अपने 'कड़े शब्द' वापस लिए

Image
जावेद अख्तर ने गुरमेहर कौर के संदेश के पक्ष में अपनी बात रखी थी (फाइल फोटो) मुंबई : रामजस कॉलेज में हुए हंगामे के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर का नाम चर्चा में रहा. रामजस में हुई हिंसा के बाद गुरमेहर ने ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती’ मुहिम की शुरूआत की थी जिसका समर्थन और विरोध दोनों किया गया था. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पहलवान योगेश्वर दत्त और अभिनेता रणदीप हुड्डा द्वारा गुरमेहर के एक पुराने वीडियो पर टिप्पणी करने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. वहीं, गीतकार जावेद अख़्तर गुरमेहर के बचाव में सामने आए और उन्होंने सहवाग और हुड्डा के बारे में ट्वीट किया था कि ‘यदि कोई कम पढ़ा लिखा खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को ‘ट्रोल’ करता है तो बात समझ में आती है लेकिन हमारे पढ़े लिखे लोगों को क्या हो गया है.’ लेकिन अब जावेद अख़्तर ने अपने शब्द वापस ले लिए हैं. उन्होंने गुरुवार रात एक ट्वीट में लिखा कि 'सहवाग निस्सदेंह एक महान खिलाड़ी हैं और वह यह बात साफ भी कर चुके हैं कि वह सिर्फ मज़ाक कर रहे थे और वह गुरमेहर के खिलाफ नहीं है, इसलिए मैं भी अपने कड़वे शब

धर्मशाला बनी हिमाचल की दूसरी राजधानी

Image
नई दिल्ली :  हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शहर धर्मशाला को अब खास दर्जा मिल गया है। हिमाचल मंत्रिमंडल ने धर्मशाला को शीतकालीन राजधानी बनाने की घोषणा पर मुहर लगा दी है।शिमला में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूर कर लिया गया। धर्मशाला सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग जीएडी के अधीन होगा। साथ ही यहां पर सचिवालय में सीएम और मंत्री भी बैठेंगे। कैबिनेट ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने लॉ अफसर को एक पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक अपनी राय सरकार को दें। https://twitter.com/ANI_news/status/837279549758947328/photo/1 गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शीतकालीन प्रवास के दौरान धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की थी। Source:-zee news media

अमिताभ बच्चन ने किया अपनी वसीयत का ऐलान, देखें किसे क्या मिला

Image
अपनी पोती आराध्या के साथ अमिताभ बच्चन नई दिल्ली : देश में अमिताभ बच्चन का नाम बच्चे बच्चे की जुबान पर रहता है. कई बच्चों के दादा की उम्र के बिग बी को आजकल के बच्चे भी ऐसे पहचानते हैं जैसे वह उनके जमाने के हीरो हों. कारण साफ है कि अमिताभ ने उम्र के इस पड़ाव में भी ऐसे किरदार निभाए हैं कि बच्चों के दिमाग पर छा गए हैं. वैसे बिग बी ने केवल फिल्मों के जरिए ही लोगों को दिलोदिमाग पर कब्जा जमाया हो ऐसा नहीं है. अमिताभ बच्चन ने सार्वजनिक जीवन में अपनी सादगी, संयम और भाषा की पकड़ से भी लोगों के बीच अपनी मुकम्मल जगह बनाई है. अमिताभ बच्चन ने जब भी मौका मिला आम लोगों को संदेश देने का काम किया है. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं जो लोगों को संदेश देती है. कई ऐसे विज्ञापन किए हैं जो लोगों को संदेश देते हैं. कई ऐसे कार्यक्रमों के ब्रैंड एंबैसेडर रहे हैं जो सार्वजनिक जीवन के स्तर को उठाने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यह कि जहां ऐसे विज्ञापन और कार्यक्रमों को लिए करोड़ों रुपये की फीस ली जाती है वहां अमिताभ बच्चन ने ऐसे काम बिना किसी फीस के किए हैं. कई बार अमिताभ बच्चन पर यह भी आरोप लगते हैं कि

अब दिल्ली दिखेगी आसमान से, देश का पहला हेलीपोर्ट शुरू

Image
नई दिल्ली।   देश का पहला हेलीपोर्ट रोहिणी में शुरू हो गया। इसका उद्घाटन मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने किया। उन्होंने कहा कि यातायात जाम की बढ़ती समस्या से निजात के लिए आने वाले दिनों में देश भर में ज्यादा से ज्यादा हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आपात स्थिति में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरी कोशिश है कि यातायात के अन्य साधनों की तरह आम आदमी सस्ती कीमत पर हेलीकॉप्टर सेवा का भी इस्तेमाल कर सके। इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, सांसद डॉ. उदित राज, पवन हंस के चेयरमैन बी शर्मा मौजूद थे। शुभारंभ के अवसर पर क्राइ संस्था के बच्चों को हेलीकॉप्टर से निःशुल्क यात्रा कराई गई। गजपति राजू ने कहा कि अप्रैल से आम लोगों के लिए दिल्ली दर्शन योजना के तहत उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके लिए दो जोन निर्धारित किए गए हैं। एक जोन में उड़ान की अवधि 10 से 12 मिनट की होगी और दूसरे में 18 से 20 मिनट की अवधि होगी। इसके लिए न्यूनतम किराया प्रति व्यक्ति 2499 रुपय