Mazedar news.... Book my chotu पर मिलता है एटीएम,बैंक की लाइन में लगने के लिए हेल्पर, घंटों के हिसाब से करना होगा इतना पेमेंट

500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से परेशान लोगों की मदद करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है।


500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से परेशान लोगों की मदद करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है। यह वेबसाइट उन लोगों की मदद के लिए है जो बैंक और एटीएम के बाहर लगने वाली लाइन में खड़े होकर परेशान और थक चुके हैं। इस वेबसाइट का नाम BookMyChotu है। इसकी मदद से लाइन में लगने के लिए किसी एक शख्स को बुलाया जा सकता है। हेल्पर आपके लिए लाइन में खड़े होने के लिए चार्ज भी करेगा। वेबसाइट के मुताबिक, एक घंटे के लिए 90 रुपए, दो घंटे के लिए 170 रुपए, तीन घंटे के लिए 260 रुपए, चार घंटे के लिए 330 रुपए, पांच घंटे के लिए 380 रुपए, छह घंटे के लिए 450 रुपए, सात घंटे के लिए 500 रुपए और आठ घंटे के लिए 550 रुपए चार्ज लगेगा। इस वेबसाइट की मदद से बाकी कामों के लिए भी लोगों को बुलाया जा सकता है। जैसे आपको घर का सामान शिफ्ट करना है या साफ सफाई में मदद चाहिए। सबके लिए लोगों को बुलाया जा सकता hai
अभी यह वेबसाइट दिल्ली और एनसीआर में सर्विस दे रही है। लिखा गया है कि उनकी तरफ से मदद के लिए भेजे गए लोग बैंक के बाहर ही लाइन में लगेंगे यानी अंदर नहीं जाएंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि उनके वेबसाइट के नाम में ही छोटू है, लेकिन वहां काम करने वाले सभी लोग 18 साल से ऊपर के हैं।
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। उसमें बताया गया था कि 500 और 1000 के नोट 30 दिसंबर 2016 के बाद से नहीं चला करेंगे। इसके साथ ही 2000 और 500 रुपए के नए नोटों के आने की जानकारी भी दी गई थी। तब से ही बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोग अपने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
For more detail click on www.bookmychotu.com
Thank you... 
For more news.. Follow me and stay update with us.... 


Comments

Popular posts from this blog

क्या आप जानते हैं - कटपयादि सांख्य

Marathi Folk Song ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ is the New Social Media Trend!

सहारनपुर हिंसा: इंटेलिजेंस ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, ‘भीम आर्मी से माया के भाई और BSP के संबंध’