Airtel की 3G सर्विस होने वाली है बंद, 2G-4G को बेहतर बनाएगी कंपनी

एयरटेल की 3जी सर्विस अगले कुछ सालों में बंद होने वाली है। इसकी जानकारी एयरटेल ने एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में दी है।
कंपनी ने कहा है कि वह अगले कुछ सालों में 3जी सर्विस को बंद करेगी और इसके स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 2जी और 4जी सर्विस को बेहतर बनाने में करेगी।

एयरटेल इंडिया के प्रबंध व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'हम अपनी 3जी सर्विस पर कुछ भी खर्च नहीं कर रहे हैं। हम अब 3जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सर्विस पर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अभी भी देश में अधिकतर यूजर 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाकी 4जी यूज कर रहे हैं।'

बता दें कि एयरटेल की नजर अब 4जी सब्सक्राइबर पर है, क्योंकि जियो के 1,500 रुपये वाले 4जी फीचर के बाजार में आने के बाद स्थिति बदल गई है। वहीं जियो के इस कदम के बाद एयरटेल भी कार्बन, सेलकॉन जैसी घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनियों से पार्टनरशिप कर रहा है। अभी हाल ही में एयरटेल ने सेलकॉन और कार्बन के साथ मिलकर सस्ता 4जी स्मार्टफोन पेश किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क्या आप जानते हैं - कटपयादि सांख्य

Marathi Folk Song ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ is the New Social Media Trend!

सहारनपुर हिंसा: इंटेलिजेंस ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, ‘भीम आर्मी से माया के भाई और BSP के संबंध’