Mazedar news.... Book my chotu पर मिलता है एटीएम,बैंक की लाइन में लगने के लिए हेल्पर, घंटों के हिसाब से करना होगा इतना पेमेंट

500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से परेशान लोगों की मदद करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से परेशान लोगों की मदद करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है। यह वेबसाइट उन लोगों की मदद के लिए है जो बैंक और एटीएम के बाहर लगने वाली लाइन में खड़े होकर परेशान और थक चुके हैं। इस वेबसाइट का नाम BookMyChotu है। इसकी मदद से लाइन में लगने के लिए किसी एक शख्स को बुलाया जा सकता है। हेल्पर आपके लिए लाइन में खड़े होने के लिए चार्ज भी करेगा। वेबसाइट के मुताबिक, एक घंटे के लिए 90 रुपए, दो घंटे के लिए 170 रुपए, तीन घंटे के लिए 260 रुपए, चार घंटे के लिए 330 रुपए, पांच घंटे के लिए 380 रुपए, छह घंटे के लिए 450 रुपए, सात घंटे के लिए 500 रुपए और आठ घंटे के लिए 550 रुपए चार्ज लगेगा। इस वेबसाइट की मदद से बाकी कामों के लिए भी लोगों को बुलाया जा सकता है। जैसे आपको घर का सामान शिफ्ट करना है या साफ सफाई में मदद चाहिए। सबके लिए लोगों को बुलाया जा सकता hai अभी यह वेबसाइट दिल्ली और एनसीआर में सर्विस दे रही है। लिखा गया है कि उनकी तरफ से मदद के लिए भेजे गए लोग बैंक के बाह...