Posts

Showing posts from November, 2017

Paytm’s new Inbox Messaging Service Offers In-Chat Payments

Image
Paytm was founded in 2010 as a mobile recharge app, it was one of the first apps to offer an online mobile recharge service. Slowly but steadily, Paytm added several layers of services including the ability to pay other Paytm users without the need for a bank account. In November last year, when India was drained out of cash after demonetisation, Paytm registered a rise in its growth and eventually, it has become a preferred method for both personal and merchant payments in India. That apart, Paytm has also been instrumental in creating a space for mobile payments in India, a market that later attracted Samsung Pay, Google Tez and other payment companies to bring their services to India. Paytm is now all set to take on WhatsApp with its in-app messaging facility. The Paytm messaging service is called “Inbox” and is already available for iOS and Android users. How Does Paytm Inbox work? The Inbox service will allow users to chat in a medium that is end-to-end encrypte

Airtel की 3G सर्विस होने वाली है बंद, 2G-4G को बेहतर बनाएगी कंपनी

Image
एयरटेल की 3जी सर्विस अगले कुछ सालों में बंद होने वाली है। इसकी जानकारी एयरटेल ने एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में दी है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले कुछ सालों में 3जी सर्विस को बंद करेगी और इसके स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 2जी और 4जी सर्विस को बेहतर बनाने में करेगी। एयरटेल इंडिया के प्रबंध व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, 'हम अपनी 3जी सर्विस पर कुछ भी खर्च नहीं कर रहे हैं। हम अब 3जी स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सर्विस पर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अभी भी देश में अधिकतर यूजर 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाकी 4जी यूज कर रहे हैं।' बता दें कि एयरटेल की नजर अब 4जी सब्सक्राइबर पर है, क्योंकि जियो के 1,500 रुपये वाले 4जी फीचर के बाजार में आने के बाद स्थिति बदल गई है। वहीं जियो के इस कदम के बाद एयरटेल भी कार्बन, सेलकॉन जैसी घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनियों से पार्टनरशिप कर रहा है। अभी हाल ही में एयरटेल ने सेलकॉन और कार्बन के साथ मिलकर सस्ता 4जी स्मार्टफोन पेश किया है।