Posts

Showing posts from July, 2017

Marathi Folk Song ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ is the New Social Media Trend!

Image
The actual origin of Sonu Song is unknown however many claim that Ajay Kshirsagar is the genius who has penned this song and his video song is responsible for this viral sensation. Move over Dhinchak Pooja songs (anyway they’re deleted) to yet nonsensical but super catchy Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay song. The internet has the power of making trends that are absolutely senseless and this apparent creation by Ajay Kshirsagar is going crazy viral on the social media and instant messaging apps, WhatsApp. The famous Marathi song ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ has numerous versions available online. The Sonu Song has been loved and used by everyone from commoners to vent about their lost love to the radio channels who are trying to highlight various issues. With hardly any details about its origin, the Sonu Sonu is one catchy tune with a mysterious past. ‘Sonu Tuza Mazyavar Bharosa Nahi Kay’ which translates to “Sonu, Don’t you Trust me” is said to be an old Marathi

कहीं नहीं जा रहा है MS Paint, लेकिन अब नहीं होगा डिफॉल्ट

Image
माइक्रोसॉफ्ट 32 साल पुराने MS Paint टूल को नहीं खत्म करेगी. कल यह खबर मिली की कंपनी Windows 10 के अगले क्रिएटर अपडेट में पेंट टूल को खत्म कर रही है. मीडिया में खबर आते ही सोशल वेबसाइट्स पर लोगों ने इसे लेकर दुख जताना शुरू कर दिया.  ट्वीटर और फेसबुक पर MS Paint ट्रेंड करने लगा और लोग स्क्रीनशॉट शेयर करके अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे थे. इन सब को देखते हुए अमेरिकी सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया कि MS Paint को नहीं खत्म किया जाएगा. कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि हम अभी भी पेंट से प्यार करते हैं. इस ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, ‘आज हमने एमएस पेंट के लोगों की तरफ से ऐतिहासिक सपोर्ट और उससे जुड़ी यादें देखीं. इससे हमने यह समझा है कि इस 32 साल पुराने MS Paint टूल के फैन काफी ज्यादा हैं. इस पुराने ऐप के लिए इतना प्यार देख कर अच्छा लगा.’ ब्लॉग पोस्ट के जरिए माइक्रोसॉफ्ट ने यह साफ कर दिया है कि 32 साल पुराना और सबका पॉपुलर पेंट टूल कहीं नहीं जा रहा है. कंपनी ने कहा है, ‘MS Paint यहीं रहेगा सिर्फ इसे एक घर दिया जाएगा. विंडोज स्टोर से इस टूल को फ