Posts

Showing posts from September, 2017

Hashtag के इस्तेमाल के ये हैं कुछ रोचक पहलू

Image
आज से 10 वर्ष पहले 23 अगस्त 2007 को Chris Messina ने एक Tweet किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस Tweet में Chris Messina ने Twitter के Users से पूछा था कि किसी विषय या Group के लिए Hashtag का इस्तेमाल करना कैसा रहेगा? ये पहला Tweet था जिसमें Hashtag का इस्तेमाल किया गया और इसी के साथ #barcamp दुनिया का सबसे पहला Hashtag बन गया था. वर्ष 2007 में जब सैन डिएगो के जंगलों में आग लगी थी तब पहली बार बड़े पैमाने पर हैशटैग का प्रयोग सबसे ज़्यादा हुआ था अब हर रोज़ औसतन 12 करोड़ 50 लाख Hashtags का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि Twitter ने 15 जुलाई 2011 को लिखी अपनी Blog Post में hashtag को मान्यता दी थी यानि Twitter ने Chris Messina के Hashtag को आधिकारिक रूप से अपनाने में लगभग चार साल लग गये थे. पूरी दुनिया में Twitter पर 31 करोड़ 9 लाख से ज्यादा Active Users हैं. यहां हर रोज़ करोड़ों Tweets किए जाते हैं और हैशटैग के जरिए आप किसी विषय पर होने वाले संवाद और बहस को एक साथ देख सकते हैं. बीते 10 वर्षों में दुनिया का सबसे चर्चित हैशटैग था #nowplaying पूरी दुनिया के Twitter Users ने एक